मैं सुबह छोड़कर जा रहा हूँ,
तुम मेरी शाम बचाकर रखना,
दिन की तरह ढल जाऊंगा मैं भी,
रात की तरह नज़रों में मेरी सीरत बचाकर रखना,
फेंक देना तुम मेरे दिए हर तोहफे को,
लेकिन किताबो के बीच दबा वो फूल बचाकर रखना,
भूल भी जाना अगर तुम मेरी मोहब्बत को,
लेकिन झगड़ो वाली दोस्ती बचाकर रखना,
नही आऊंगा अब मैं वापस,
मेरी याद को बचाकर रखना,
मैं सुबह छोड़कर जा रहा हूँ,
तुम मेरी शाम बचाकर रखना।
0 comments:
Post a Comment