तेरे एक बार क्या हुए,
किसी और के न हो सके हम,
तुझसे अलग तो हो गए,
लेकिन भूला न सके हम,
होगा आसान तेरे लिए ये दिलों का खेल,
लेकिन एक एक बार जो हमने कह दिया,
तो जुबां से मुकरते नही हम,
चाहे तो आजमा के देख लेना हमे,
तेरे लिए आज भी जान दे देंगे हम,
हो सके तो वापस लौट कर आजा,
तेरे लिए उसी मोड़ पर इंतज़ार कर रहे है हम।
0 comments:
Post a Comment