तेरे इश्क़ का मेरे दिल पर एक फितूर हो रहा था,
तेरे इत्र का मुझ पर सुरूर सा हो रहा था,
तू मेरी आदत बनती जा रही थी,
मैं इसका आदि न हो जाऊ, इसलिए तुझसे दूर हो रहा था।
तेरे एक बार क्या हुए, किसी और के न हो सके हम, तुझसे अलग तो हो गए, लेकिन भूला न सके हम, होगा आसान तेरे लिए ये दिलों का खेल, ले...